बोहल शोध मंजूषा जर्नल में प्रकाशन हेतु शोध पत्र भेजने वाले लेखकों के लिए आवश्यक निर्देश:- बोहल शोध मंजूषा शोध जर्नल का प्रकाशन गुगनराम एजुकेशनल एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी रजि. द्वारा किया जाता है। जिसका उद्देश्य शिक्षा, साहित्य, विधि, शारीरिक शिक्षा, प्रौद्योगिकी, वाणिज्य आदि क्षेत्रों में हो रहे शोध कार्यों का प्रकाशन जन-जन तक पहुंचाना है। शोध पत्रिका में प्रकाशन के लिए आलेख भेजने वाले शोधार्थियों, प्राध्यापकों को निम्नलिखित नियमों का पालन करना होगा:- 1. लेखक अपना शोध पत्र प्रकाशन के लिए भेजने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल अवश्य कर ले। 2. लेखकों से अपेक्षा की जाती है कि उन द्वारा प्रेषित शोध पत्र इससे पूर्व किसी अन्य शोध पत्रिका/जर्नल में प्रकाशित नहीं हुआ हो तथा किसी अन्य जर्नल में प्रकाशन की स्वीकृति भी न मिली हो, इस बात का ध्यान रखें। 3. जर्नल को प्रकाशन हेतु भेजा गया शोध पत्र Open Office, Page Maker, Microsoft Word, फाइल फोर्मेट में होना चाहिए। पीडीएफ कॉपी भी साथ संलग्न करें। शोध आलेख में जहां आवश्यक हो वहां सन्दर्भ दिए जाएं। 4. समस्त शोधार्थियों/प्राध्यापकों/शो...
Comments
Post a Comment